breaking news: सीएम धामी से वार्ता के बाद शांत हुआ आंदोलन की हुंकार भर रहा सचिवालय संघ

वित्त विभाग ने वेतन विसंगति समिति की संस्तुति पर मंत्रिमण्डल से कराये गये सचिवालय सहित विभिन्न विभागों के डाउनग्रेड वेतनमान के विरूद्ध सचिवालय संघ के बढ़ते आक्रोश व व्यापक असंतोश को देखते हुये शासन के आला अधिकारी हरकत में दिखे। सचिवालय संघ द्वारा आज प्रस्तावित सचिवालय परिसर की रैली की गम्भीरता को देखते हुये मुख्यमंत्री जी द्वारा अपर मुख्य सचिव, वित्त को दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर मुख्य सचिव, वित्त  आनन्द वर्धन की अध्यक्षता में सचिव मुख्यमंत्री व गोपन शेलेष बगोली, सचिव वित्त सौजन्या, सचिव सचिवालय प्रशासन  विनोद कुमार सुमन व अपर सचिव वित्त गंगा प्रसाद की उपस्थिति में सचिवालय संघ के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की गयी, बैठक में संघ की ओर से अध्यक्ष श्री दीपक जोशी की ओर से सचिवालय सेवा के कार्मिकों का आक्रोश व्यक्त करते हुये महत्वपूर्ण तथ्य प्रस्तुत किये गये तथा आरोप लगाया गया है कि सचिवालय सेवा संवर्ग के वेतनमानों की समानता केद्र सरकार से की जा रही है जबकि केंद्र सरकार से वेतनमान की कोई समानता नहीं है। पुनर्गठन अधिनियम की धारा 74 एवं 86 में प्राप्त लाभों के संरक्षण के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सचिवालय में उच्चीकृत किये गये समीक्षा अधिकारी एवं अनुभाग अधिकारी तथा अन्य समकक्षीय पदों के वेतनमान के अनुरूप राज्य में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समय-समय पर सम्पन्न बैठक की संस्तुति पर वर्तमान धारित वेतनमान अनुमन्य किये गये है जिन्हें बिना औचित्य व कारण इंगित किये मात्र केन्द्रीय सचिवालय की समकक्षता दिखाकर डाउनग्रेड किये जाने का निर्णय आला अधिकारियों द्वारा सरकार को गुमराह कर लिये जाने का तथ्य संघ के अध्यक्ष एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा प्रकट किया गया।

बैठक में आला अधिकारियों के समक्ष मात्र सचिवालय सेवा को टारगेट करते हुये वेतनमान डाउनग्रेड किये जाने का त्रुटिपूर्ण निर्णय कराये जाने हेतु वित्त विभाग को दोषी मानते हुये सरकार की किरकीरी कराने व सरकार की छवि को अनावश्यक धूमिल किये जाने की बात कही गयी। जहां एक ओर आला अधिकारियों द्वारा सचिवालय सहित छोटे-छोटे विभागों व कर्मचारियों के वेतन कम करने पर राज्य की आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला दिया गया है वहीं दूसरी ओर बैठक में संघ द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि राज्य की आर्थिक स्थिति खराब होने की दशा में सभी सेवा संवर्गों पर एक समान मापदंड रखे जाने हेतु सर्वप्रथम अखिल भारतीय सेवा के ढांचे को छोटा करने का निर्णय लेते हुये आला अधिकारी सरकार के समक्ष एक सन्देश देने का कार्य करें तथा अपने बडे़ होने की मिसाल पेश करते हुये राज्य की आर्थिक स्थिति को देखते हुये आई0ए0एस0 संवर्ग का ढांचा, जो 120 पदों से बढ़ाकर हाल ही में 125 किया गया है, को सीमित करते हुये 80-90 पदों का किया जाय, सरकारी आवासों पर सरकारी मानदेय पर रखे गये कैम्प सहायकों की व्यवस्था को समाप्त किया जाय, आला अधिकारियों स्वयं की सुख सुविधा में लगी 08-10 सरकारी गाड़ियों का त्याग कर राज्य हित में 01 अधिकारी-01 वाहन के फार्मूले पर शासकीय दायित्वों का निर्वहन करें, पी0सी0एस0 एवं वित्त सेवा का ढांचा एवं बडी हुयी सुविधाओं की पैरिटी भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश से न होने के कारण इसे सीमित करने पर पहले कार्यवाही की जाय, उसी दशा में माना जायेगा कि हम सही मायनों में उत्तराखण्ड राज्य की खराब वित्तीय स्थिति को सुधारने के प्रहरी हैं। अन्यथा की स्थिति में संगठन/सेवा विशेष पर वेतनमान डाउनग्रेड किया जाना किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जायेगा, इसका कड़ा वक्तव्य बैठक में संघ की ओर से दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *