उत्तराखंड के चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में अगले चौबीस घंटे में बहुत भारी बारिश के आसार हैं। बहुत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। चालू मानसून सीजन में यह तीसरी बार है जब मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं देहरादून में गुरुवार को हल्की बारिश रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने बहुत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सरकार, शासन, जिला प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को चौबीसों घंटे सतर्क रहने की सलाह दी है। वहीं, राजधानी दून में तेज गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि बहुत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। इस संबंध में राज्य सरकार व आपदा प्रबंधन विभाग को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। वहीं देर शाम युनोत्री धाम और मसूरी में तेज बारिश हुई।