breaking news: UKSSSC पेपर लीक प्रकरण के तार लखनऊ से जुड़े, 60 लाख में किया था पेपर लीक

खबरें सुने

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तर की परीक्षा का प्रश्‍नपत्र लीक मामले में नए सुराग एसटीएफ के हाथ लग रहे हैं। पेपरलीक प्रकरण के तार लखनऊ से जुड़े हैं। लखनऊ स्थित आरएमएस टेक्नो साल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की मिलीभगत सामने आई है।

उत्‍तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने इस प्रकरण में प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी अभिषेक वर्मा को गिरफ्तार किया है। आयोग के कंप्‍यूटर प्रोगामर और एक कोचिंग इंस्‍टीट्यूट संचालक समेत छह को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।

गिरोह ने कबूल किया है कि 60 लाख रुपये में प्रश्‍नपत्र लीक किया था। राज्‍य सरकार के 13 विभागों में खाली 854 पदों के लिए सात महीने पहले यह परीक्षा कराई गई थी, परिणाम घोषित होने से पहले गड़बड़ी की शिकायत पर सीएम ने जांच के आदेश दिए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *