देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (Mdda) में भी गजब हाल हैं। कैनाल रोड पर पहाड़ कटान को लेकर mdda आंखें मूंदे रहा था, तो ठीक इसके बगल में निर्माणाधीन 5 स्टार होटल के मामले में भी घोर लापरवाही बरती गई। बिल्डर बगैर विभागों की एनओसी लिए होटल बनाता रहा और mdda के अफसर कर्मचारी ये तमाशा होता देखते रहे।
अब फजीहत से बचने को आज इसे सील किया गया। आज खुद सचिव भी मौके पर मौजूद रहे। ये हाल तब हैं जब उस सेक्टर में तैनात ae का रोजाना का रास्ता यही है। ऐसे में समझा जा सकता है कि आँखे जान बूझकर बंद की गई है। Mdda ने आज जानकारी दी है कि महालक्ष्मी बिल्डवेल एवं मंजीत जौहर द्वारा , 265/614 न्यू राजपुर रोड़ पर पांच सितारा होटल का मानचित्र स्वीकृत कराया था परंतु विभिन्न विभागों की अनापत्ति पत्र प्राप्त किये विना ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था , जिसे प्राधिकरण सचिव श्री मोहन सिंह बर्निया के आदेशों पर आज सील कर दिया गया ।
सचिव बर्निया, अधिशासी अभियंता अजय माथुर, सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, अवर अभियंता गोविंद सिंह , पुलिस फ़ोर्स स्थल पर उपस्थित थे। कार्यवाही शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न की गई ।