देहरादून। मृत शिक्षक के चर्चित तबादला प्रकरण में महानिदेशक स्कूली शिक्षा बंशीधर तिवारी ने कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने मृत शिक्षक के तबादला प्रकरण वायरल होने के बाद जांच बिठाई थी। महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी ने बेसिक शिक्षा निदेशक को कार्रवाई के आदेश दिए हैं जिसमें अगस्तमुनि के उप शिक्षा अधिकारी और पटल सहायक की सर्विस बुक में प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज की जाएगी। दरअसल अधिकारियों ने जिस शिक्षक का देहांत 4 साल पहले 2018 में हो गया था इस साल की अनिवार्यता तबादला लिस्ट में उसका नाम भी शामिल कर दिया था। मीडिया में खबरें सामने आने के बाद शिक्षा मंत्री ने इस पर जांच बैठाई थी