देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व सीएम और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अस्पताल में भर्ती उनमे कोरोना के लक्षण मिले ऐसे हालांकि एहतियातन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। महाराष्ट्र में शिवसेवा, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन वाली सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। शिवसेना ने सरकार भंग करने के संकेत दे दिये हैं। इस बीच राज्यपाल का कोरोना संक्रमित होने से सरकार को थोड़ा वक्त मिल सकता है।

वही राजभवन ने भी इसकी पुष्टि की हैं हालांकि ये भी साफ कर दिया गया हैं कि किसी और राज्यपाल को नहीं दी जाएगी अलग से राजयपाल कि जिम्मेदारी। अगर भगत दा से किसी को बात करनी हैं तो वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपलब्ध रहेंगे।