uttarakhand news: कांग्रेस विधायक दिल्ली तलब, 23 जून को कांग्रेस का बढ़ा प्रदर्शन

कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड से सभी विधायकों को दिल्ली तलब किय है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत पार्टी के अधिकतर विधायक दिल्ली पहुंच गए। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से चल रही पूछताछ को देखते हुए 23 जून तक सभी विधायक वहां रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि राजनीतिक द्वेष भावना से ग्रसित  होकर जांच के नाम पर राहुल गांधी का उत्पीड़न किया जा रहा है। ईडी की राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेता दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन समेत प्रदेश से एआइसीसी के सदस्य दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। अब पार्टी के बुलावे पर प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी विधायकों को दिल्ली पहुंच चुके हैं। मंगलवार रात्रि तक 19 में से 18 विधायकों के दिल्ली पहुंचने की सूचना है। पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर बुधवार को दिल्ली पहुंच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *