प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उत्तरकाशी बस हादसे में मारे गए रामसजी एवं बांके बिहारी के रिश्तेदार कृष्ण बिहारी द्विवेदी से बातचीत की मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए रिश्तेदारों को ढांढस बंधाया। हैलीपैड से सीएम घटना स्थल के लिए रवाना हुए। घटलास्थल पर पहुंच कर मुख्य मंत्री शिवराज ने मारे गए लोगों के परिवार जनों से मुलाकात की। इस दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों ने घटला स्थल का निरीक्षण भी किया।
बता दें रविवार देर शाम हुए हादसे में 27 लोगों की मौत हुई है। बस तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें चार धाम यात्रा पर मुध्य प्रदेश से आए कई परिवारों के लोग सवार थे।