breaking news: शातिर चोर को डालनवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार – The Hill News

breaking news: शातिर चोर को डालनवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार

वादी सचिन कुमार की तहरीर पर थाना डालनवाला पर पंजीकृत मु0अ0सं0-144/22 धारा 380 आईपीसी से संबंधित चोरी हुए मोबाइल फोन की घटना के संबंध में घटना के शीघ्र अनावरण हेतु *पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल व क्षेत्राधिकारी डालनवाला जूही मनराल द्वारा प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के नंद किशोर भट्ट के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया तथा घटना में संलिप्त व्यक्ति की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।गठित टीम के अथक प्रयासों से दि0 03-06-22 की सांय को मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को लक्ष्मी रोड से पकड़ा।जिसके कब्जे से मु0अ0सं0-144/22 धारा-380 आईपीसी से संबंधित चोरी हुआ स्मार्टफोन बरामद हुआ तथा उक्त व्यक्ति के पास एक एविएटर स्कूटी भी मिली।जिस के संबंध में पूछने पर बताया कि एविएटर स्कूटी को उसने 5-6 दिन पूर्व चकराता रोड से चुराया था, जिसके संबंध में कोतवाली नगर से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त एविएटर स्कूटी के संबंध में कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 268/22 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत है।उक्त एविएटर स्कूटी को कब्जे पुलिस लेकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत एमडीडीए में 31 मई की देर रात्रि को एक दोपहिया वाहन में आग लगाने की घटना को भी कबूल किया। जिसके संबंध में थाना रायपुर में मु0अ0सं0-205/22 धारा 436 आईपीसी पंजीकृत है।अभियुक्त को आज मान0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *