
बठिंडा/मानसा। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार मंगलवार काे पैतृक गांव मूसा में हुआ। दूर-दूर से उनके लाखाें प्रशंसक यहां गांव में पहुंचे हैं, वहीं पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। खेत में ही मूसेवाला का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सोमवार दोपहर के बाद मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद परिवार पोस्टमार्टम के लिए सहमत हुआ था। गाैरतलब है कि पंजाबी सिंगर की रविवार देर शाम काे 25 गाेलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला पंजाब विधानसभा चुनाव में मानसा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था।
बठिंडा में पुलिस ने मूसेवाला पर हुए हमले में प्रयोग की गई टोयोटा कोरोला कार के मालिक और थाना तलवंडी साबो क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक को हिरासत में लिया है। उस पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और सीआइए स्टाफ द्वारा युवक से पूछताछ जारी है। वह गैंगस्टर कुलवीर नरुआणा की हत्या के आरोपित और फिरोजपुर जेल में बंद गैंगस्टर मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना का करीबी दोस्त बताया जा रहा है।