देहरादून। दो दिन लगातार बारिश से बाधित रही चार धाम यात्रा एक बार मौसम खुलने के साथ शुरू हो गई है। यमुनोत्री धाम के लिए जो मार्ग अवरुद्ध है उसकी मुरम्म्त का काम भी शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह मौसम साफ रहेगा।
आज प्रात: से चारधाम यात्रा सामान्य रूप से चल रही है। कल मौसम की स्थिति को देखते केदारनाथ एवं यमुनोत्री में कुछ पड़ावों पर तीर्थयात्रियों को रूकने की सलाह दी गयी थी। आज प्रात: से तीर्थयात्री सोनप्रयाग से केदारनाथ हेतु प्रस्थान हो रहे हैं। चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/ जिला पुलिस- प्रशासन/ आपदा प्रबंधन / गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के सहयोग से जारी किये जा रहे है।