शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी जल्द विस्तार होगा। कांग्रेस हाईकमान ने फैसला लिया है कि 50 प्रतिशत सीटें युवाओं को संगठन में मिलेंगी। पार्टी और राजनीति के जानकारों का कहना है कि कांग्रेस कार्यकारिणी को और बढ़ा कर सकती है, इसमें युवाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिल जाएगा। इससे अनुभवी नेता जो लंबे समय से पार्टी में सेवाएं दे रहे हैं, वे भी अपने पद पर बने रहेंगे।
कार्यकारिणी में युवा कांग्रेस व एनएसयूआइ से आए युवाओं को बड़े पदों पर जिम्मेदारी मिल सकती है। इसके लिए पार्टी ने मंथन शुरू कर दिया है। राजस्थान में हुए चिंतन शिविर में पार्टी ने इस पर काम किया है। इस फैसले को सभी राज्यों को लागू करना है, हिमाचल को जल्द ही इस पर फैसला लेना है, क्योंकि राज्य में इसी साल दिसंबर में चुनाव हैं। ऐसे में पार्टी नए चेहरों को शामिल करने में ज्यादा देरी नहीं कर सकती है।