uttar pradesh: उद्यम सारथी ऐप से युवाओं को न केवल मिलेगा प्रशिक्षण बल्कि रोजगार भी – The Hill News

uttar pradesh: उद्यम सारथी ऐप से युवाओं को न केवल मिलेगा प्रशिक्षण बल्कि रोजगार भी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के युवाओं को उद्यमिता के गुर सिखाने के लिए उद्यमिता का आनलाइन कोर्स शुरू किया जाएगा। उद्यमियों की सहायता के लिए बनाए गए उद्यम सारथी ऐप पर यह नई सेवा शुरू होगी। इसके माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं सहित प्रदेश के युवा घर बैठे आसानी से उद्योग शुरू करने संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। लघु उद्योग विभाग द्वारा कोर्स से संबंधित प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. नवनीत सहगल ने इस संबंध में शुक्रवार को निर्यात प्रोत्साहन भवन में बैठक की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को उद्यमिता कार्यक्रम को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि उद्यम सारथी ऐप पर 60 घंटे का पाठ्यक्रम चलाया जाएगा। इसमें प्रतिदिन एक घंटे क्लास होगी और यह दो माह तक चलेगा। युवा आनलाइन और आफलाइन, दोनों प्रकार से यह कोर्स कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि उद्यम सारथी ऐप पर विषय विशेषज्ञ युवाओं को उद्यमी बनने से जुड़े सभी पहलुओं से परिचित कराएंगे। साथ ही उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने में आने वाली बाधाओं को दूर करने संबंधी जानकारी भी देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *