नई दिल्ली। इंग्लैंड टीम को उसका नया टेस्ट कप्तान मिल गया है। इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम के नए टेस्ट कप्तान होंगे। जब से जो रूट ने टीम की कप्तानी छोड़ी थी तब से इंग्लैंड क्रिेकेट के लिए सबसे बड़ा सवाल था कि अगला कप्तान कौन होगा? इसके लिए बेन स्टोक्स का नाम सबसे आगे और योग्य बताया जा रहा था और अब एक अंग्रेजी वेबसाइट्स की मानें तो बेन स्टोक्स हीं इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान होंगे। स्टोक्स की नियुक्ति को ईसीबी के नए प्रबंध निदेशक राब की ने मंगलवार को मंजूरी दे दी है। उनके कप्तान बनने के अलावा गैरी कर्सटन को टीम का नया कोच बनाया गया है। उन्होंने अपनी तरफ से इसके लिए सहमति भी दे दी है।