उत्तराखंड में गुरुवार को देहरादून से रुद्रप्रयाग जा रहे है व्यक्ति की कार हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त ग्रस्त हो गई। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन फानन में लोगों ने कार चालक को रेस्कयू कर बाहर निकाला। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।आपको बता दें कि सोहन (45) देहरादून से रुद्रप्रयाग जा रहा था। तभी ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कीर्तिनगर के पास जुयालगढ़ में अचानक कार पहाड़ी से टकराते हुए हाईवे पर पलट गई। हादसे का कारण नीद की झपकी आना बताई जा रही है। इस हादसे में कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायल को कार से बाहर निकाल कर पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां घायल की हालत नाजुक बनी हुई है।