उच्च न्यायालय नैनीताल के फैसले के बाद उत्तराखंड के चार धामों श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री एवं श्री यमुनोत्री धाम में शीघ्र श्रद्धालु दर्शन हेतु आ सकेंगे। ऐसे में जहां देवस्थानम बोर्ड ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है वहीं शासन भी जल्द चार धाम यात्रा को लेकर आज शाम या कल सुबह sop जारी कर देगी । वहीं अपने संदेश में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च न्यायालय नैनीताल के चारधाम यात्रा से रोक हटाने के फैसले का स्वागत किया है।