नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए अब सभी प्रकार के कोटे समाप्त कर दिए गए हैं। अब केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवी) के स्कूलों में सिर्फ केंद्र सरकार के एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग, सामान्य वर्ग के आरक्षण नियमों के तहत ही एडमिशन मिलेगा। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में दाखिला प्रक्रिया जून तक चलेगी। केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने केवी स्कूलों की समीक्षा में पाया था कि कोटे से दाखिले के कारण छात्र-शिक्षक अनुपात और शिक्षण की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। स्थानांतरित केंद्रीय कर्मियों के बच्चों को भी सीट नहीं मिल पाती। शिक्षामंत्री ने पिछले साल सबसे पहले अपना, फिर मंत्रियों का कोटा समाप्त करने की घोषणा की थी। देश में 12 सौ से अधिक केवी हैं। हर साल 7880 से अधिक दाखिले सांसदों की सिफारिशों से होते थे। कोरोना महामारी के चलते माता-पिता को खोने वाले बच्चों का पीएम केयर चिल्ड्रन योजना के तहत केवी में प्रवेश जारी रहेगा। हालांकि प्रति स्कूल यह संख्या 10 होगी। इन बच्चों की सूची जिलाधिकारी जारी करेंगे। कश्मीरी विस्थापित, सैनिक, अर्धसैनिक बलों, खुफिया एजेंसियों, केवी में सेवारत कर्मियों के बच्चों, ललित कला व खेल के क्षेत्र में मेधावी और वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों को विशिष्ट प्रावधानों के तहत प्रवेश मिलेगा।