देहरादून: देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले में एक फिर से तेजी देखी जा रही है. वहीं, कोविड-19 के ओमीक्रोन XE वेरिएंट को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी.एक बार फिर से बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सैरभ बहुगुणा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद बहुगुणा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि साथियों, आपको सूचित करना चाहता हूं कि तबीयत खराब होने के चलते आज मैंने अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया, जिसमें, मैं पॉजिटिव पाया गया हूं.उन्होंने आगे लिखा कि फिलहाल मेरी तबीयत ठीक है. आपसे अपील है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोविड टेस्ट जरूर करा लें, अपना ध्यान रखें.