बागेश्वर/कांडा: अपनी धरोहर संस्था के संयोजन में मुनस्यारी के धरतीधार से शुरू हुई गोलज्यू संदेश यात्रा बुधवार को कांडा और बागेश्वर पहुंचेगी। कांडा और बागेश्वर में यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।यात्रा संयोजक भुवन कांडपाल और अपनी धरोहर संस्था के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अशोक लोहनी ने बताया कि बुधवार को यात्रा पांखू (पिथौरागढ़) के कोटगाड़ी (कोकिला) धाम होते हुए दोपहर में कांडा के मंतोली स्थित गोलू मंदिर पहुंचेगी। यहां पूजा-अर्चना की जाएगी। दोपहर करीब तीन बजे यात्रा बागेश्वर पहुंचेगी। बागेश्वर के मंडलसेरा बाईपास में यात्रा का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद गोलज्यू का डोला ध्वज के साथ बागनाथ मंदिर पहुंचेगा। बागनाथ दर्शन के बाद यात्रा मां चंडिका मंदिर पहुंचेगी जहां पूजा-अर्चना की जाएगी। भजन-कीर्तन का आयोजन होगा। रात्रि में मां चंडिका मंदिर में भंडारा का आयोजन किया जाएगा।