रुड़की। हरिद्वार जिले में भगवानपुर के डाडा जलालपुर गांव में शनिवार की देर शाम हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा में हुए बवाल में पुलिस ने दो और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी रविवार की देर रात गांव से ही की गई है।
अब तक शोभायात्रा में हुए बवाल के मामले में पुलिस 11 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि पुलिस की तरफ से 12 नामजद और 40 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने बताया कि डाडा जलालपुर गांव में अब पूरी तरह से शांति है। लेकिन एहतियात के तौर पर गांव मे अभी भी पुलिस बल तैनात है।
एसपी देहात ने बताया कि बवाल के दौरान जो भी वीडियो या फुटेज बनी है। उन्हें हासिल किए गए हैं। जिनसे अज्ञात आरोपियों को भी चिन्हित कर इनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। जांच में जिन लोगों के नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी देहात ने बताया कि दोपहर 12 बजे भगवानपुर थाने में आसपास के क्षेत्र के व्यक्तियों के साथ बैठक की जाएगी।