शादी करने पहुंचे दूल्हे का चपल्लो से स्वागत, ताजा मामला गदरपुर के बुध बाजार का है झांस कंबोज धर्मशाला में हो रही शादी में उस वक्त हंगामा मच गया जब शादी करने पहुंचे दूल्हे साहब की चप्पलों से धुनाई की गयी। जी हाँ शादी करने पहुंचे दूल्हे के सर पर इस कदर चप्पलें बरसाई गई, की दूल्हे की हिफाज़त करने पहुंची पुलिस की भी सांस फूल गयी।

दरअसल मामला कुछ ऐसा है की उधमसिंघनगर के गदरपुर में बीते शुक्रवार को एक शादी होनी थी लेकिन हुआ ये कि दूल्हे राजा की ससुराल पक्ष में एंट्री होने से पहले ही क युवती गदरपुर पुलिस को लेकर मौके पर जा पहुंची और युवती ने दूल्हे की पत्नी होने का दावा किया , जिसके बाद मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। वहीं अपना बिगड़ता देखे दूल्हे राजा घबरा गए। इसके आगे हुआ ये कि दूल्हे साहेब की पहली पत्नी होने का दावा करने वाली युवती ने शातिर दूल्हे की ऐसी पोल खोली कि शादी करने आई दूल्हे की शामत आ गयी।
दूल्हे की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला कीर्ति सैनी ने बताया कि उनका मायका मेरठ में है और उसकी शादी मुरादाबाद के कार्ड तहसील के गांव में हुई थी जहां पर इस व्यक्ति ने खुद को फौजी बताकर उससे शादी रचाई थी यही नहीं महिला ने ये भी बताया कि इसका पूर्व में भी एक बार तलाक हो चुका है। महिला ने दुल्हे पर ये भी आरोप लगाया कि उनकी शादी को अभी 1 वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है और यह आए दिन उसके साथ मारपीट व गाली—गलौज करता था और दहेज की मांग करता था जिस पर उनका विवाद चल रहा था जब उन्होंने अपने सूत्र इस व्यक्ति के पीछे लगाए थे तभी पता चला है कि यह व्यक्ति जो आज दूल्हा बनकर गदरपुर क्षेत्र में आया है यहां पर एक और शादी रचा रहा था। महिला कीर्ति ने बताया कि उसका पति मदन मुरादाबाद का रहने वाला है और मदन से उसकी शादी 27 अप्रैल 2021 को हुई थी.
बस फिर क्या था जैसे ही दुल्हन पक्ष ने पहली पत्नी कीर्ति सैनी से सारी सचाई सुनी तो उन्होंने दूल्हे के सर पर चप्पलो की बरसात करदी। लेकिन फिर किसी तरह मौके पर मजूद पुलिस दूल्हे को बचाकर कोतवाली ले गई.