देहरादून। 29 मार्च से उत्तराखंड विधानसभा आहूत करने की अधिसूचना जारी कर दी है। 29 मार्च से 31 मार्च यानि 3 दिन का सत्र चलेगा। 29 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण से विधानसभा सत्र की होगी 30 मार्च को आध्यादेशों को पटल पर रखा जाएगा राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का प्रस्तुतीकरण होगा साथ ही चर्चा भी की जाएगी वही 30 मार्च को 2022-23 के लिए लेखानुदान का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा 31 मार्च को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा व पारण किया जाएगा उत्तराखंड विनियोग विधेयक 2022 का चर्चा व पारण किया जाएगा।