रामनगर: कोतवाली पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर हजारों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि शहजाद अन्सारी निवासी ऊंटपडाव ने तहरीर दी थी। बताया था कि मोहम्मद अफजाल निवासी शेरकोट बिजनौर ने कुछ समय पहले उसे दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर 76000 रुपये ठग लिए थे। शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।