Uttarakhand news: जो राम को लाये हैं’ गाने पर नाच रहे थे भाजपा कार्यकर्ता, नमाज के दौरान रोके जाने पर छिड़ा विवाद

लालढांग: होली के दौरान भाजपा कार्यकर्ता डीजे पर जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे गाने पर नाच रहे थे कि नमाज पढ़ने को लेकर दो पक्षों में तनातनी हो गई और हंगामा शुरू हो गया। जानकारी के मुताबिक हरिद्वार जिले के लालाढांग क्षेत्र में होली के दौरान जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे गाने को नमाज के दौरान रोके जाने पर दो पक्षों में सिर फुटव्वल हो गई। मामला दो अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के कारण इसने जल्द राजनीतिक रूप अख्तियार कर लिया और कांग्रेस तथा भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लालढांग में हंगामा काटा और आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर श्यामपुर थाने पर धरना दिया। भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी भी धरने में शामिल हुए। सीओ श्यामपुर रेखा यादव ने आरोपित व्यक्तियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया। जिसके बाद हंगामा शांत हुआ। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर देने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रांत मंत्री अनिल भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष शम्भू नाथ, अजय यूनियाल, अमीप पाल ओर भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *