रुड़की। रुड़की में बदमाशों ने घर लौट रहे रुड़की निवासी डाक्टर से स्कूटी लूट ली। स्कूटी की डिग्गी में सोने और चांदी के जेवरात थे, जिनकी कीमत लाखों रुपए में है।
जानकारी के मुताबिक डाक्टर अशोक की दुकान लाठरदेवा शेख में है। जहां से हर रोज वह शाम को घर लौटते हैं। वह बीती शाम भी वह घर जा रहे थे। इसी दौरान लगभग 8:30 बजे पनियाला रोड पर रहीमपुर फाटक से पहले ही कुछ बदमाशों ने उन्हें रोक कर स्कूटी लूट ली। यह रास्ता रात और दिन चलता है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस छानबीन में जुट गई है। जब यह जानकारी ग्रामीणों को लगी तो दर्जनों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। फिलहाल बदमाश फरार हैं और गंगनहर कोतवाली पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्या पाल ने बताया कि अशोक कुमार जो कि डॉक्टर का काम करते हैं और उनका पुत्र उन्हीं की दुकान के पास में सर्राफा का कार्य करता है।