देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक शुरू हो गई है। भितरघात की चर्चा के बीच पहले बार भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में जुटे हैं। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी बैठक में मौजूद जबकि अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और सह प्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बार भाजपा 2017 की स्थिति में नहीं है।
बैठक में नतीजों के साथ गठजोड़ को लेकर भी चर्चा होगी। इस दौरान विभिन्न सीटों पर भितरघात को लेकर लग रहे आरोपों पर भी पदाधिकारी बातचीत करेंगे।