रामनगर: हरियाणा से आए कुछ पर्यटकों की जंगल सफारी के दौरान वाहन से उतरने को लेकर जिप्सी चालक से बहस हो गई। जंगल का नियम बताकर जिप्सी चालक किसी तरह से पर्यटकों को मनाने में कामयाब रहा, लेकिन एक रिजॉर्ट के पास आते ही पर्यटकों ने चालक पर ही हमला कर दिया। आरोप है कि पर्यटकों ने पत्थरों व चाकूओं से हमला कर चालक को घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल, जिप्सी चालक अजीम से पर्यटक जंगल में वाहन से उतरने को कहने लगे। चालक ने जंगल के नियमों का हवाला देकर उन्हें जिप्सी से उतरने के लिए मना किया। इसके बाद भी वह अड़े रहे। आरोप है कि रिजॉर्ट पहुंचते ही पर्यटक उस पर ही हमलावर हो गए। चाकू व पत्थर से हमला किया गया। इससे अजीम गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे आस-पास के लोगों की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामले की जांच कर रही है। तहरीर आते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बताया कि जिप्सी पर सात पर्यटक बैठे हुए थे।