देहरादून। लालतप्पड़-हरिद्वार हाईवे पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के समय ट्रक का ड्राइवर टायर बदल रहा था जिसकी मौके पर मौत हो गई, जबकि भीषण टक्कर से कार में सवाल युवती ने भी दम तोड़ दिया। वहीं कार सवार दो युवक और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्स रेफर कर दिया गया। चारों कार सवार नशे में धुत बताए जा रहे थे।
लालतप्पड़ चौकी प्रभारी कविंद्र राणा ने बताया कि सुबह तड़के 3.45 बजे सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक पर देहरादून डोईवाला की ओर से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के समय ट्रक चालक ट्रक का पिछला टायर बदल रहा था। कार की टक्कर इतनी तेज थी कि चालक ट्रक में फंस गया। अंदर फंसे ट्रक चालक को निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी।