कीव पर कब्जे की जंग निर्णायक मोड़ पर आ गई है। 64 किलोमीटर लंबा रूसी सैन्य काफिला कीव के बाहर कब्जा जमाए हुए हैं। हालांकि रूस ने अभी आक्रमण नहीं किया है। आज रुस और यूक्रेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद अगर कोई समाधान नहीं निकला तो रूस कीव पर हमला कर देगा। वहीं वहीं दक्षिण-पूर्व से भी एक अन्य सैन्य काफिले की बढ़ने की खबर सामने आई है। यह सब तब हो रहा है, जब पुतिन की ओर से कीव छोड़ने या फिर मरने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई है।