खार्कीव। यूक्रेन के खार्कीव में कर्नाटक के एक छात्र की मौत के बाद प्रदेश के विद्यार्थियों के स्वजन भी चिंतित हो उठे हैं। मंडी, सिरमौर सहित सोलन जिला के विद्यार्थी यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे हुए हैं। खार्कीव मेडिकल विश्वविद्यालय में पढ़ रहे सुंदरनगर के धनोटू के अंकुर चंदेल और बैहली गांव की रिशिका सहित अन्य विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों ने केंद्र सरकार से उन्हें बाहर निकालने की गुहार लगाई है। खार्कीव में हमले तेज होने से अब विद्यार्थियों को खाने के भी लाले पड़ गए हैं। शुरुआत में हास्टल की मेस से खाना स्वयं बनाकर खा लेते थे। इसके बाद दिन में केवल एक समय खिचड़ी मिलती रही। अब हालात यह हैं कि विद्यार्थियों को खिचड़ी भी नसीब नहीं हो रही है। ऐसे में बंकर में छिपे विद्यार्थियों के लिए आने वाले दिन भयावह हो सकते हैं। स्वजन के अनुसार जब बच्चों की सुरक्षा और उनके खाने को लेकर यूक्रेन और भारतीय एंबेसी के अधिकारियों से बात की तो वहां से भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला।