सुंदरनगर। ईनामी बदमाश को पकड़ने अमृतसर गई मंडी पीओ सेल की चार सदस्यीय टीम पर जानलेवा हमला हुआ है। आरोपित के स्वजन और पड़ोसियों ने जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर घायल कर दिया। हमले में टीम प्रभारी एचएचसी मोहिंदर सैनी, रवि कुमार और आरक्षी विवेक भंगालिया गंभीर घायल हुए हैं। जानलेवा हमले के बाद भी टीम लोगों की भीड़ के बीच से आरोपित को अपनी गाड़ी में बिठाकर साथ ले जाने में कामयाब रही। इस दौरान पड़ोसियों और स्वजन ने टीम की गाड़ी पर भी ईंटों और पत्थरों से हमला किया। स्थानीय पुलिस ने मुश्किल से इन लोगों को सुरक्षित निकाला।
टीम प्रभारी मोहिंदर सैनी की टांग में फ्रेक्चर हुआ। एक युवक द्वारा हाथ पर काटने से गहरी चोट आई हैं। एचएचसी रवि कुमार पर एक लड़के ने स्कूटी से दो बार जोरदार टक्कर मारकर उसे घायल कर दिया। आरक्षी विवेक भंगालिया की एक बाजू ईंट व पत्थरों के हमले को रोकते हुए फ्रैक्चर हो गई। टीम का इंतजार कर रहे एलएचसी दिनेश कुमार हमले में किसी तरह बच गए। 2008 से फरार चल रहे आरोपित को पकड़ने के लिए पीओ सेल की टीम का करीब 13 वर्षों में यह 10वां प्रयास था।