बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2022) के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में कोमिला विक्टोरियंस ने चटोग्राम चैलेंजर्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। खिताबी मुकाबले में अब कोमिला का सामना शाकिब अल हसन की फॉर्च्यून बारिशल से होगा। क्वालीफायर मुकाबले में सुनील नरेन ने 13 गेंदों पर फिफ्टी लगाकर चटोग्राम के गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा दीं।
नरेन के बाद पिछले आईपीएल सीजन में सीएसके के लिए एक साथ खेलने वाले फाफ डु प्लेसिस और मोइन अली ने 27 गेंदों पर 54 रन जोड़कर टीम को 12.5 ओवर में ही जीत दिला दी। इस जीत के बाद इमरुल कायस के नेतृत्व वाली कोमिला अब फाइनल में पहुंच गई है। जहां 18 फरवरी को उनका सामना टेबल टॉपर फॉर्च्यून बारिशल के साथ होगा।