देहरादून: उत्कर्ष फाइनेंस बैंक के कस्टमर केयर से मदद के झांसे में जीएमएस रोड निवासी व्यक्ति ने 3.40 लाख रुपये गंवा दिए। पीड़ित ने इसे लेकर तहरीर दी तो वसंत विहार थाना पुलिस अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।साइबर धोखाधड़ी प्रिय दर्शनी एंक्लेव, जीएमएस रोड निवासी विनय कुमार वर्मा के साथ हुई। उन्हें 27 और 28 जनवरी को यह चूना लगाया गया। दरअसल, उन्होंने ऑनलाइन उत्कर्ष स्माल फाइनेंस कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। वहां जो नंबर मिला वह साइबर ठगों का था। उन्होंने मदद का झांसा देकर पीड़ित के साथ धोखाधड़ी की। मदद के नाम पर पीड़ित के मोबाइल में क्विक सपोर्ट और एनी डेस्क एप भी डाउनलोड करवाई। वसंत विहार थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।