आम आदमी पार्टी अपना चुनावी घोषणा पत्र 11 फरवरी को जारी करेगी। आप का कहना है कि घोषणा पत्र में उत्तराखंड नवनिर्माण का विजन दिखाई देगी। केजरीवाल की गारंटी समेत उत्तराखंड के जल, जंगल समेत कई मुद्दों को लेकर आप अपना विजन घोषणा पत्र के माध्यम से जनता के सामने रखेगी। आप के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में घोषणा पत्र जारी करेंगे। जबकि आप नेता कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री से घोषणा पत्र जारी करेंगे। गत दिनों हरिद्वार दौरे पर आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटी बता कर घोषणा पत्र का ट्रेलर दिया था। साथ ही यह भी कहा था कि आम आदमी पार्टी दूसरे दलों की तहर झूठे वादे नहीं करती है। आप जो वादे करती है, उसकी गारंटी देती है। सत्ता में आने के बाद उन गारंटी को पूरा करने का काम करती है। आप मीडिया सह प्रभारी उमा सिसोदिया ने कहा कि आप के घोषणा पत्र का जनता बेसब्री से इंतजार कर रही थी। घोषणा पत्र में गारंटी के साथ ही उत्तराखंड के जल, जंगल समेत कई मुद्दों को लेकर आप अपना विजन जनता के सामने रखेगी।