रुड़की। गुरुवार को बसपा की ओर से चुनावी जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य वक्ता बसपा सुप्रीमो मायावती जनसभा को संबोधित करेंगी। मायावती की यह जनसभा कोर कॉलेज में आयोजित की जा रही है। वहीं दूसरी ओर, बसपा प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद खान ने क्षेत्र में जनसंपर्क कर बसपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने लोगों से कोर कॉलेज में बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई है।