चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। घाट-रामणी मोटरमार्ग पर देर रात घूनी गांव के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना मौके पर पहुंची। दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।