देहरादून। भाजपा से बर्खास्त हरक सिंह रावत की कांग्रेस में एंट्री का दरवाजा अभी खुला नहीं कि उनको लेकर विरोध तेज हो गया है। हरक को कांग्रेस में शामिल करने को लेकर केदारनाथ के विधायक मनोज रावत ने अपनी नाराजगी दर्ज करवाई है। विधायक मनोज का कहना है कि हरक ने 2016 में जिस तरह से कांग्रेस में टूट पैदा की थी, उसको पार्टी और कार्यकर्ता कैसे भूल सकते हैं। पांच साल के लिए कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई। कांग्रेस को तय करना है कि उनकी सेवाएं लेनी हैं की नहीं।