दुनिया में कई तरह के जीव-जंतु मौजूद हैं. इनमें से कुछ लोगों के सामने हैं, तो कई समुद्र के नीचे दफन रहते हैं. समय-समय पर ऐसे कई जीव दुनिया के सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन करना मुश्किल होता है. हाल ही में कलिफ़ोर्निया में दो मछुआरों ने एक विशालकाय मछली की तस्वीर शेयर की । इस मछली को देखने के बाद लोगों को यकीन नहीं हो रहा. ये मछली जितनी बड़ी है, उतनी ही ज्यादा बदसूरत भी है । इस सनफिश को दुनिया की सबसे बड़ी मछली के रिकॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है लेकिन अब इसमें एक अड़चन आ रही है।
सोशल मीडिया पर इस बड़ी सी सनफिश की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. ये मछली वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकती है लेकिन एक्सपर्ट्स ने कहा है कि इसके लिए मछली की तस्वीर काफी नहीं है. जब ये मछली पकड़ी जाएगी तब इसका नापकर और वजन कर इसे रिकॉर्ड के लिए आगे बढ़ाया जा सकेगा. अभी सिर्फ तस्वीर के आधार पर ऐसा नहीं किया जा सकता. अपने साइज के अलावा ये मॉन्स्टर फिश एक और वजह से चर्चा में है.जैसे ही इस मॉन्स्टर फिश (Monster Fish) की फोटोज वायरल हुई, लोगों की नजर इसके चेहरे पर पड़ी. ये सनफिश आधी शार्क जैसी नजर आ रही थी. इसका चेहरा बेहद बदसूरत नजर आया. लोगों ने इसे अब तक की देखी गई सबसे बदसूरत मछली करार दिया. जानकारी के मुताबिक़, इस मछली को कैलिफोर्निया के लगुना (Laguna Beach) बीच पर देखा गया. वहां मछली पकड़ने गए रिच जर्मन और मैट व्हेटों नाम के शख्स ने पानी में तैरती इस मछली को देखा. ये इतनी बड़ी थी कि इसे पकड़ा नहीं जा सकता था. इस वजह से इसकी फोटो खींच ली गई.