Himachal: कुल्लू में नववर्ष और जन्मदिन का जश्न मातम में बदला और सड़क हादसे में टैटू आर्टिस्ट समेत तीन की मौत

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में नए साल की शुरुआत एक बेहद दर्दनाक हादसे के साथ हुई है। यहां नववर्ष और जन्मदिन का जश्न मनाकर लौट रहे दोस्तों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें तीन युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक युवक और दो युवतियां शामिल हैं। हादसे में एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हुई है जिसे नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना ने नववर्ष की खुशियों को मातम में बदल दिया है।

यह भयानक हादसा बीती रात कुल्लू मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूतनाथ पुल के पास करीब एक बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक कुल्लू के अखाड़ा बाजार में टैटू की दुकान चलाने वाले 25 वर्षीय सतपाल का 31 दिसंबर को जन्मदिन था। वह अपने दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन और नववर्ष मनाने के लिए कसोल गया हुआ था। लौटते समय उनकी हुंडई कार अनियंत्रित हो गई और पहले सड़क किनारे लगे पैरापिट से जा टकराई। टक्कर के बाद कार नहीं रुकी और सीधे सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के नीचे जा घुसी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे चारों लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला लेकिन तब तक तीन की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान कार चालक सतपाल, 20 वर्षीय अंकिता निवासी तांदी लाहौल स्पीति और 20 वर्षीय कशिश निवासी जल्लुग्रां कुल्लू के रूप में हुई है।

हादसे में 20 वर्षीय रतांजलि निवासी भुंतर गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे पहले क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उसे एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कार में एक और युवक भी सवार था लेकिन वह दुर्घटनास्थल से कुछ दूर पहले ही उतर गया था जिससे उसकी जान बच गई।

मृतक सतपाल एक लोकप्रिय टैटू आर्टिस्ट था और युवाओं में काफी मशहूर था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है। शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा।

 

Pls read:Himachal: छह साल बाद कर्तव्य पथ पर दिखेगी हिमाचल की वीरगाथा और परमवीर चक्र विजेताओं को दी जाएगी सलामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *