गौचर (चमोली)। उत्तराखंड के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। चमोली जिले के गौचर में आयोजित राज्य स्तरीय किसान दिवस के मौके पर केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के लिए कई बड़ी सौगातों का एलान किया। इस आयोजन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री ने घोषणा की कि मुक्तेश्वर में 100 करोड़ रुपये की लागत से एक क्लीन प्लांट सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा जंगली जानवरों से खेती को बचाने के लिए घेरबाड़ योजना के तहत प्रदेश को इस साल 90 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट भी दिया जाएगा।
शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री को पीएमजीएसवाई 4 योजना के तहत 309 बसावटों को जोड़ने के लिए 1228.2 किलोमीटर सड़कों के निर्माण हेतु 1706.94 करोड़ रुपये की धनराशि का स्वीकृति पत्र भी सौंपा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फसल बीमा राशि का वितरण रहा जहां 88 हजार किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से 65 करोड़ 12 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि क्लीन प्लांट सेंटर बनने से किसानों को कीवी, सेब, माल्टा और नींबू प्रजाति के फलों की उच्च गुणवत्ता वाली पौध मिलेगी जिससे उनकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी। उन्होंने वादा किया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर उत्तराखंड को फल और सब्जी उत्पादन की वैश्विक राजधानी बनाने के लिए काम करेंगी। इसके लिए एक पांच साल का रोडमैप तैयार किया जाएगा। शिवराज सिंह चौहान ने उत्तराखंड के माल्टा की भी तारीफ की और कहा कि इसे देश विदेश तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार न्यूजीलैंड के साथ मिलकर उत्तराखंड में कीवी पर एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी बनाएगी। मंत्री ने इंटीग्रेटेड खेती पर जोर देते हुए कहा कि छोटे खेतों में ज्यादा उत्पादन के लिए फल, सब्जी, पशुपालन और जड़ी बूटी उत्पादन को साथ लेकर चलना होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने समान नागरिक संहिता और महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने जैसे साहसिक फैसले लिए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि किसान देश की समृद्धि का आधार हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार किसानों को तीन लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण दे रही है और कृषि उपकरणों पर 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है। पॉलीहाउस निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और गेहूं व गन्ने के दामों में बढ़ोतरी की गई है। मुख्यमंत्री ने किसानों से आह्वान किया कि वे आधुनिक तकनीकों का लाभ उठाकर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में सहयोग दें। कार्यक्रम में कृषि मंत्री गणेश जोशी और कई अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।