देहरादून। त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की देहरादून में हुई निर्मम हत्या के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए मृतक छात्र के परिवार से संपर्क किया है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने एंजेल के पिता तरुण प्रसाद चकमा से फोन पर बात की और इस दुखद घटना पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। धामी ने पीड़ित पिता को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार इस मामले में कोई कोताही नहीं बरतेगी और हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है और अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने जानकारी दी कि एक अन्य आरोपी के नेपाल भागने की आशंका है जिस पर इनाम घोषित कर दिया गया है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री ने तरुण प्रसाद चकमा से कहा कि वे व्यक्तिगत तौर पर इस घटना से बेहद दुखी हैं और इस मुश्किल घड़ी में परिवार के दर्द को समझ सकते हैं।
धामी ने कहा कि उत्तराखंड में कभी भी इस तरह का माहौल नहीं रहा है और यहां देश विदेश से बच्चे पढ़ने आते हैं। इसलिए यह घटना हम सभी के लिए बहुत कष्टदायक है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार ऐसे मामलों में पूरी सख्ती से पेश आएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि घटना के बाद उनकी त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा के साथ साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी इस मुद्दे पर बातचीत हुई है।
मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि परिवार की सहायता के लिए वे त्रिपुरा के मुख्यमंत्री से बात करेंगे और उत्तराखंड सरकार भी अपनी ओर से हर संभव मदद मुहैया कराएगी। मुख्यमंत्री का यह कदम पीड़ित परिवार को न्याय और सुरक्षा का भरोसा दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।