नई दिल्ली। कनाडा के टोरंटो शहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। वहां एक 30 वर्षीय भारतीय नागरिक हिमांशी खुराना की निर्मम हत्या कर दी गई है। इस सनसनीखेज वारदात ने भारतीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। भारतीय दूतावास ने भी इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। दूतावास ने बयान जारी करते हुए कहा कि हम युवा भारतीय नागरिक हिमांशी खुराना की मृत्यु से स्तब्ध और दुखी हैं और शोक की इस घड़ी में हम पूरी तरह से परिवार के साथ खड़े हैं। दूतावास ने भरोसा दिलाया है कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।
टोरंटो पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को इस हत्या के पीछे हिमांशी के पार्टनर का हाथ होने का शक है। इसी आधार पर पुलिस ने 32 वर्षीय अब्दुल गफूरी के खिलाफ फर्स्ट डिग्री वारंट जारी कर दिया है। शुरुआती जांच में यह मामला पार्टनर द्वारा की गई हिंसा यानी इंटीमेट पार्टनर वायलेंस का लग रहा है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित और आरोपी एक दूसरे को पहले से जानते थे।
घटनाक्रम के मुताबिक टोरंटो पुलिस को शुक्रवार देर रात हिमांशी की गुमशुदगी की खबर मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। 19 दिसंबर की रात से ही हिमांशी की तलाश की जा रही थी। आखिरकार 20 दिसंबर की सुबह लगभग 6:30 बजे पुलिस को एक घर के अंदर हिमांशी का शव बरामद हुआ जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
फिलहाल पुलिस अब्दुल गफूरी की तलाश में जुटी हुई है और जगह जगह छापे मारे जा रहे हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ वारंट जारी कर दिया है और अगर उसका गुनाह अदालत में साबित हो जाता है तो उसे कड़े कानूनों के तहत गैर जमानती आजीवन कारावास की सजा मिलने की संभावना है। इस घटना ने एक बार फिर विदेश में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Pls read:Bangladesh: शरीफ उस्मान की मौत को उसके भाई ने बताया यूनुस सरकार की चाल और चुनाव टालने का षड्यंत्र