नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपनी पहली ही डायरेक्टोरियल वेब सीरीज से धमाका कर दिया है। उनकी सीरीज ‘द बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ के लिए आर्यन खान को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर ऑफ द ईयर के प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। शुक्रवार को आयोजित एक भव्य इवेंट में जब आर्यन खान ने यह अवॉर्ड लिया तो उन्होंने अपनी स्पीच से सबका दिल जीत लिया। इस खास मौके पर आर्यन ने स्वीकार किया कि अपने पिता की तरह उन्हें भी अवॉर्ड्स का शौक है और यह उनका पहला कदम है।
अवॉर्ड सेरेमनी में आर्यन खान अकेले नहीं थे बल्कि उनकी नानी सविता छिब्बर भी उनके साथ मौजूद थीं। आर्यन की स्पीच के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। अपनी स्पीच में आर्यन ने सबसे पहले अपनी सीरीज की पूरी स्टार कास्ट, क्रू और नेटफ्लिक्स का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि एक नए निर्देशक पर इतना भरोसा जताने और उनके साथ पूरी मेहनत और उत्साह से काम करने के लिए वह सभी के आभारी हैं। आर्यन ने रात के सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह उनका पहला अवॉर्ड है और उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में उन्हें ऐसे और भी कई अवॉर्ड मिलेंगे।
लेकिन सबसे दिलचस्प बात तब हुई जब आर्यन ने यह अवॉर्ड अपने पिता शाहरुख खान को समर्पित करने के बजाय अपनी मां को डेडिकेट किया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनकी मां हमेशा उन्हें जल्दी सोने, लोगों का मजाक न उड़ाने और गाली गलौज न करने की सलाह देती हैं। लेकिन आज इन्हीं सब चीजों के लिए उन्हें यह अवॉर्ड मिला है। उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड उनकी मां के लिए है ताकि वह दुनिया की सबसे खुश महिला बन सकें और उन्हें उम्मीद है कि आज घर जाने पर उन्हें थोड़ी कम डांट पड़ेगी।
गौरतलब है कि आर्यन खान ने 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘द बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ के जरिए शोबिज की दुनिया में बतौर डायरेक्टर कदम रखा था। इस सैटिरिकल कॉमेडी में लक्ष्य, राघव जुयाल, सहर बंबा और बॉबी देओल जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। दर्शकों ने इस सीरीज को काफी पसंद किया और इसे अच्छे रिव्यू मिले। सीरीज में अन्या सिंह, मोना सिंह और मनोज पाहवा भी अहम किरदारों में हैं। आर्यन की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस महीने की शुरुआत में उनकी इस डेब्यू सीरीज को आईएमडीबी की 2025 की सबसे पॉपुलर इंडियन सीरीज भी चुना गया था