Russia: व्लादिमीर पुतिन ने बीबीसी पर मुकदमा करने के लिए डोनल्ड ट्रंप का समर्थन किया और इसे सही ठहराया – The Hill News

Russia: व्लादिमीर पुतिन ने बीबीसी पर मुकदमा करने के लिए डोनल्ड ट्रंप का समर्थन किया और इसे सही ठहराया

नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के उस कदम को सही करार दिया है जिसमें उन्होंने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन यानी बीबीसी पर मुकदमा ठोका है। पुतिन ने शुक्रवार को अपनी वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह बात कही। साल के अंत में आयोजित इस प्रेस वार्ता में पुतिन ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की लेकिन ट्रंप के समर्थन में दिया गया उनका यह बयान सुर्खियों में आ गया है। एक सवाल के जवाब में रूसी राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया कि डोनल्ड ट्रंप ने अपने भाषण की संपादित क्लिप को लेकर बीबीसी पर मुकदमा करके बिल्कुल सही कदम उठाया है।

गौरतलब है कि डोनल्ड ट्रंप ने बीबीसी पर कम से कम 10 अरब डॉलर का भारी भरकम हर्जाना मांगने का मुकदमा दायर किया है। यह कानूनी लड़ाई ट्रंप के एक भाषण के संपादित अंशों को लेकर है। ट्रंप का आरोप है कि बीबीसी ने उनके भाषण के हिस्सों को इस तरह से संपादित करके दिखाया जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने अपने समर्थकों को अमेरिकी कैपिटल भवन पर हमला करने या धावा बोलने का निर्देश दिया था। ट्रंप का मानना है कि इससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया गया है और यह जानबूझकर किया गया कृत्य है।

पुतिन का यह समर्थन ऐसे समय में आया है जब रूस और अमेरिका के रिश्ते तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं। लेकिन ट्रंप और पुतिन के बीच अक्सर एक दूसरे के फैसलों के प्रति नरम रुख देखा जाता है। पुतिन के इस बयान को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है। उन्होंने ट्रंप की कार्रवाई को न्यायसंगत ठहराते हुए यह संदेश दिया है कि मीडिया द्वारा तथ्यों के साथ छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।

दूसरी तरफ बीबीसी ने इस विवादित क्लिप के लिए पहले ही माफी मांग ली थी। हालांकि 10 अरब डॉलर के मुकदमे का सामना कर रहे बीबीसी ने अब अपने बचाव की तैयारी कर ली है। बीबीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह इस मामले में पूरी मजबूती के साथ अपना पक्ष रखेगा और अपना बचाव करेगा। यह मामला अब केवल दो नेताओं या एक मीडिया संस्थान तक सीमित नहीं रहा है बल्कि यह मीडिया की विश्वसनीयता और राजनीतिक जवाबदेही के बड़े सवाल भी खड़े कर रहा है। पुतिन का इस मामले में कूदना इसे और भी दिलचस्प बना देता है।

 

Pls read:Russia: रूस में हवा के बीच दो टुकड़ों में बंटकर जमीन पर गिरा सैन्य विमान और सभी क्रू मेंबर्स की गई जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *