नई दिल्ली। कुख्यात अपराधी जेफ्री एपस्टीन के काले कारनामों से जुड़ी परतें धीरे-धीरे खुलती जा रही हैं। अमेरिकी हाउस डेमोक्रेट्स ने गुरुवार को एपस्टीन की संपत्ति से जुड़ी 68 नई और चौंकाने वाली तस्वीरें जारी की हैं। ये तस्वीरें एक बहुत बड़े कलेक्शन का हिस्सा हैं जिसे कांग्रेस ने एपस्टीन की संपत्ति से बरामद किया था। अब इन तस्वीरों को सिलसिलेवार तरीके से जनता के सामने लाया जा रहा है जिसने एक बार फिर दुनिया भर में हड़कंप मचा दिया है।
जारी की गई इन ताजा तस्वीरों में कई देशों के पासपोर्ट और पहचान पत्र दिखाई दे रहे हैं। इनमें से ज्यादातर की निजी जानकारियों को छिपा दिया गया है ताकि पहचान उजागर न हो। खास बात यह है कि कई दस्तावेजों पर महिला लिखा हुआ है जिनमें यूक्रेन और रूस जैसे देशों के पासपोर्ट भी शामिल हैं। पहचान छिपाने के मकसद से तस्वीरों में कई चेहरों को धुंधला कर दिया गया है।
इन तस्वीरों में कुछ ऐसी तस्वीरें भी हैं जो बड़े सवाल खड़े करती हैं। मशहूर पब्लिक इंटेलेक्चुअल नोम चॉम्स्की एक तस्वीर में एक विमान के अंदर जेफ्री एपस्टीन के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार बिल गेट्स की भी तस्वीरें सामने आई हैं। एक तस्वीर में बिल गेट्स एक महिला के साथ पोज देते दिख रहे हैं जिसका चेहरा धुंधला किया हुआ है। इसके अलावा फिल्म निर्माता वुडी एलन और ट्रंप के पूर्व रणनीतिकार स्टीव बैनन की तस्वीरें भी इस कलेक्शन का हिस्सा हैं। हालांकि ये दोनों चेहरे पहले जारी की गई तस्वीरों में भी देखे जा चुके हैं। राहत की बात यह है कि इन ताजा तस्वीरों में किसी भी व्यक्ति को कोई गैरकानूनी काम करते हुए नहीं दिखाया गया है।
लेकिन इन सब के बीच एक स्क्रीनशॉट ने सबका ध्यान खींचा है। इस स्क्रीनशॉट में टेक्स्ट मैसेज का एक छोटा सा हिस्सा दिखाई दे रहा है जिसमें एक अनजान शख्स जवान लड़कियों की भर्ती के बारे में बात कर रहा है। मैसेज में लिखा है कि मेरी एक दोस्त स्काउट है उसने आज मुझे कुछ लड़कियां भेजी हैं लेकिन वह हर लड़की के लिए एक हजार डॉलर मांग रही है। मैं तुम्हें अभी लड़कियां भेजूंगा शायद कोई जे के लिए अच्छी हो। यह मैसेज इस पूरे मामले की गंभीरता को और बढ़ा देता है।
डेमोक्रेट्स का कहना है कि उन्हें जैसे-जैसे सामग्री मिल रही है वे उसे प्रकाशित कर रहे हैं। हालांकि वे इस बात का पूरा ख्याल रख रहे हैं कि पीड़ितों और जो भी संभावित पीड़ित हो सकते हैं उनकी पहचान उजागर न हो और उनकी निजी जानकारी हटा दी जाए। यह खुलासे बताते हैं कि एपस्टीन का नेटवर्क कितना गहरा और व्यापक था।