Punjab: पंजाब के पंचायत चुनावों में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत पर अमन अरोड़ा ने जताया जनता का आभार – The Hill News

Punjab: पंजाब के पंचायत चुनावों में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत पर अमन अरोड़ा ने जताया जनता का आभार

चंडीगढ़। पंजाब में हुए जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनावों के नतीजों ने आम आदमी पार्टी के खेमे में जश्न का माहौल बना दिया है। पार्टी के प्रदेश प्रधान अमन अरोड़ा ने इन चुनावों में पार्टी को मिले भारी जनादेश के लिए पंजाब की जनता का तहे दिल से धन्यवाद किया है। उन्होंने इस जीत को आम आदमी पार्टी की सरकार के सुशासन और जन हितैषी नीतियों पर जनता की मुहर बताया है। अमन अरोड़ा ने कहा कि यह जनादेश साबित करता है कि पंजाब के लोग सरकार के काम से खुश हैं और उनका समर्थन पूरी तरह से पार्टी के साथ है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रधान ने चुनावी नतीजों का विश्लेषण किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से नतीजे लगातार सामने आ रहे हैं उससे साफ पता चलता है कि यह चुनाव एकतरफा साबित हुआ है और जनता ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में खुलकर मतदान किया है। अरोड़ा ने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि अब तक घोषित हुए जिला परिषद के नतीजों में से लगभग 85 फीसदी नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में गए हैं। उनका मानना है कि यह जीत पार्टी की नीतियों और नेतृत्व में लोगों के अटूट विश्वास का प्रतीक है।

अमन अरोड़ा ने इसे पार्टी की एकतरफा और ऐतिहासिक जीत करार दिया। उन्होंने स्वीकार किया कि बैलेट पेपरों से गिनती होने के कारण प्रक्रिया थोड़ी धीमी जरूर है लेकिन जो रुझान सामने आ रहे हैं वे स्पष्ट तौर पर इशारा कर रहे हैं कि पंजाब का झुकाव आम आदमी पार्टी और उसकी सरकार की नीतियों की ओर है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने पिछले चार सालों के दौरान अपनी सरकार द्वारा किए गए कामों को लेकर जनता के बीच जाने का फैसला किया था और जनता ने सरकार के शासन पर अपनी मुहर लगाकर यह साबित कर दिया कि वे सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

प्रदेश प्रधान ने मतदाताओं का उनके भरपूर समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने सभी विजेता जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्यों को उनकी जीत पर बधाई दी। अमन अरोड़ा ने पंजाब की जनता को भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी भविष्य में भी पूरी ईमानदारी पारदर्शिता और समर्पण के साथ काम करना जारी रखेगी ताकि पंजाब को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके।

 

Pls read:Punjab: दिल्ली के प्रदूषण के लिए पंजाब को बदनाम करने वालों को भगवंत मान ने दिखाया आईना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *