देहरादून। उत्तराखंड सूचना कर्मचारी संघ मुख्यालय द्वारा आयोजित की गई पहली इंडोर खेल प्रतियोगिता 2025 का मंगलवार को शानदार समापन हुआ। इस मौके पर आयोजित एक सम्मान समारोह में सूचना विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता 12 और 14 दिसंबर 2025 को सूचना भवन के सभागार में आयोजित की गई थी जिसमें विभाग के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम सभी को अपनी जीवनशैली में योग और खेल को जरूर शामिल करना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि बढ़ते तनाव को कम करने के लिए नियमित व्यायाम बहुत जरूरी है। खेल न केवल हमें अनुशासित बनाते हैं बल्कि हमारे शारीरिक और मानसिक विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सूचना संघ की इस पहल की सराहना की और सभी कर्मचारियों को बधाई दी। खिलाड़ियों को एक बड़ी सौगात देते हुए उन्होंने घोषणा की कि विभागीय परिसर में एक बैडमिंटन कोर्ट तैयार कराया जाएगा और इसके लिए जल्द ही एक विस्तृत प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर निदेशक आशीष कुमार त्रिपाठी ने भी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन पर जोर दिया। संयुक्त निदेशक नितिन उपाध्याय, उप निदेशक मनोज श्रीवास्तव और रवि बिजारनिया ने भी अपने विचार रखे। संघ के महामंत्री अंकित चौहान ने स्वागत भाषण दिया और बताया कि यह आयोजन महानिदेशक के मार्गदर्शन से ही संभव हो पाया। संघ के अध्यक्ष कैलाश रावत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रतियोगिता के परिणामों पर नजर डालें तो शतरंज में कैलाश रावत ने बाजी मारी और विजेता बने जबकि राजेंद्र सिंह कलूड़ा उपविजेता रहे। कैरम प्रतियोगिता के महिला वर्ग में आरती बिष्ट ने सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया और विदिशा नेगी उपविजेता रहीं। पुरुष वर्ग के सिंगल्स में अतुल डिमरी चैंपियन बने और गजेंद्र सिंह को उपविजेता का पुरस्कार मिला। कैरम डबल्स में अतुल डिमरी और गजेंद्र सिंह की जोड़ी विजेता रही जबकि चेतन कुमार पाण्डेय और राम सिंह परजोली की जोड़ी उपविजेता रही। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी बांटे गए। इस मौके पर संघ के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।