चंडीगढ़। पंजाब के औद्योगिक विकास को नई रफ्तार देने के उद्देश्य से जापान के दौरे पर गए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को तीसरे दिन एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। वीरवार का दिन राज्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ, जब जापानी स्टील दिग्गज ‘आईची स्टील’ ने पंजाब में अपने कारोबार को विस्तार देने की सहमति जताई। इस दौरान कंपनी ने राज्य की प्रतिष्ठित फर्म वर्धमान स्पेशल स्टील्स के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत करने का फैसला किया। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में दोनों कंपनियों के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए, जिसके तहत कंपनी राज्य में करीब 500 करोड़ रुपये के निवेश की संभावनाओं पर काम करेगी।
ऐतिहासिक करार से औद्योगिक क्रांति की उम्मीद
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज कंपनी के कार्यालय का दौरा किया, जहां उनकी उपस्थिति में इस अहम समझौते पर मुहर लगाई गई। मुख्यमंत्री ने इस करार को पंजाब के लिए एक ऐतिहासिक दिन करार दिया। उन्होंने कहा कि टोयोटा समूह की स्टील शाखा के रूप में पूरी दुनिया में मशहूर आईची स्टील का यह कदम राज्य में औद्योगिक विकास को बड़ा बढ़ावा देगा।
ज्ञात हो कि आईची स्टील की पहले से ही वर्धमान स्पेशल स्टील्स में लगभग 24.9 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कंपनी एक प्रमुख तकनीकी भागीदार है और यह नया समझौता पंजाब के औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र में भारत और जापान की मजबूत होती साझेदारी का प्रतीक है। भगवंत सिंह मान ने बताया कि जापानी स्टील दिग्गज अब पंजाब में भविष्य की फैक्टरी के संचालन का अध्ययन करेगी, जिसमें लगभग 500 करोड़ रुपये के निवेश के लिए व्यवहार्यता का आकलन करना शामिल है।
सरकार देगी हर संभव मदद
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पंजाब सरकार की ओर से आईची स्टील और वर्धमान समूह को हर संभव सहयोग और समर्थन का भरोसा दिलाया। उन्होंने जोर देकर कहा कि पंजाब सरकार राज्य में पहले से मौजूद जापानी कंपनियों को अपना कारोबार बढ़ाने में मदद करने को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। मान ने उम्मीद जताई कि आईची समूह का तकनीकी सहयोग और वर्धमान समूह की विशेषज्ञता मिलकर राज्य में औद्योगिक क्रांति के एक नए युग की शुरुआत करेंगे।
इन्वेस्टर समिट 2026 का न्योता
कारोबारी रिश्तों को और गहरा करने के लिए मुख्यमंत्री ने आईची स्टील के नेतृत्व को पंजाब आने का निमंत्रण भी दिया। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को 13 से 15 मार्च 2026 तक मोहाली के इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में आयोजित होने वाले ‘प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट 2026’ में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। मान ने कहा कि यह सम्मेलन पंजाब की प्रगति को प्रदर्शित करेगा और साझेदारी के नए अवसर खोलेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जापानी निवेशक इस समिट में बड़े उत्साह के साथ शामिल होंगे।
कारोबार के लिए पंजाब सबसे बेहतर
मुख्यमंत्री ने निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करना और निवेशकों के लिए एक स्थिर व विश्वसनीय माहौल तैयार करना है। उन्होंने जापान और पंजाब के पुराने संबंधों को याद करते हुए कहा कि कई नामी जापानी कंपनियों ने पंजाब पर भरोसा जताया है। मान ने बताया कि भारत सरकार ने ‘बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2024’ (BRAP) की रैंकिंग में पंजाब को ‘टॉप अचीवर’ के रूप में मान्यता दी है, जो यह साबित करता है कि पंजाब आज देश के सबसे बिजनेस-फ्रेंडली राज्यों में से एक है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पारदर्शिता और त्वरित निर्णय लेने की नीति पर काम कर रही है ताकि पंजाब को वैश्विक उद्योग के लिए पसंदीदा स्थान बनाया जा सके।
Pls read:Punjab: पंजाब पुलिस ने शुरू की महिला पुलिसकर्मियों को मुख्यधारा में लाने की अनूठी पहल