US: रूस यूक्रेन युद्ध रुकवाने को लेकर ट्रंप ने किया बड़ा दावा पुतिन की ओर से मिला यह जवाब – The Hill News

US: रूस यूक्रेन युद्ध रुकवाने को लेकर ट्रंप ने किया बड़ा दावा पुतिन की ओर से मिला यह जवाब

नई दिल्ली/वॉशिंगटन। वैश्विक राजनीति में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस संघर्ष को समाप्त करने की अपनी कोशिशों को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने अपनी कूटनीतिक पहलों की तारीफ करते हुए खुद ही अपनी पीठ थपथपाई है। उन्होंने दावा किया है कि अमेरिका पूरी दुनिया में शांति स्थापित करने का काम कर रहा है और युद्ध रोकने की गति इतनी तेज है, जितनी पहले कभी नहीं देखी गई।

ट्रंप का दावा हम युद्ध रोकने के करीब
डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि उनका प्रशासन युद्धों को समाप्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि वे अब तक आठ युद्ध रुकवाने में सफल रहे हैं। ट्रंप के अनुसार, अब उनका पूरा ध्यान रूस और यूक्रेन के बीच जारी खूनी संघर्ष को थामने पर है। उन्होंने युद्ध की विभीषिका का जिक्र करते हुए बताया कि बीते एक हफ्ते में ही 8000 सैनिक मारे गए हैं, जबकि पिछले महीने यह आंकड़ा 27 हजार था। ट्रंप ने कहा कि इस तबाही को रोकना बहुत जरूरी है और उन्हें विश्वास है कि वे आखिरकार इस युद्ध को रुकवाने में कामयाब हो जाएंगे। ट्रंप ने यह भी दावा किया कि हाल ही में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वे भी अब इस युद्ध को खत्म करना चाहते हैं।

पुतिन ने कहा सहमति बनाना मुश्किल
ट्रंप के दावों के बीच रूस का रुख थोड़ा अलग नजर आया। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सहमति बनाना एक मुश्किल काम है। हाल ही में ट्रंप के विशेष प्रतिनिधि जेरेड कुशनर और स्टीव विटकॉफ ने मॉस्को का दौरा किया था, जहां उन्होंने पुतिन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी। यह बैठक करीब पांच घंटे तक चली, लेकिन किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। बैठक के बाद पुतिन ने कहा कि बातचीत जरूरी और काम की थी, लेकिन अभी किसी समझौते पर पहुंचना कठिन है। उन्होंने साफ कर दिया कि मॉस्को अपने सुरक्षा हितों के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगा।

ट्रंप के लिए भेजा खास संदेश
इस बैठक के बाद पुतिन के सलाहकार यूरी उशाकोव ने भी बयान जारी किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बातचीत को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है और इसके विवरण सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे। उशाकोव के मुताबिक, अभी तक कोई बड़ी प्रगति नहीं हुई है, लेकिन कूटनीतिक बातचीत का सिलसिला जारी है। खास बात यह है कि पुतिन ने अमेरिकी दूत विटकॉफ के जरिए राष्ट्रपति ट्रंप तक कुछ अहम राजनीतिक संदेश पहुंचाने को कहा है। अमेरिकी दूत यह रिपोर्ट ट्रंप को देंगे और फिर रूस से संपर्क करेंगे। इन संकेतों से साफ है कि आने वाले दिनों में अमेरिका और रूस के बीच बातचीत का दौर आगे भी जारी रहेगा।

 

Pls read:Russia: रूस और यूक्रेन जंग रोकने की ट्रंप की कोशिश फिर नाकाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *