Himachal: धर्मशाला रैली में अनुराग ठाकुर और जयराम ने सुक्खू सरकार को सनातन विरोधी बताकर जमकर घेरा – The Hill News

Himachal: धर्मशाला रैली में अनुराग ठाकुर और जयराम ने सुक्खू सरकार को सनातन विरोधी बताकर जमकर घेरा

धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित जोरावर स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ एक विशाल रैली का आयोजन किया। इस रैली में सांसद अनुराग ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर तीखे शब्दबाण छोड़े। रैली के दौरान ‘राधे-राधे’ और ‘जय श्री राम’ के नारे जमकर गूंजे। भाजपा नेताओं ने वर्तमान सरकार को सनातन विरोधी करार देते हुए प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और रुकी हुई योजनाओं को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

सांसद अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन की शुरुआत बिहार में एनडीए और भाजपा की जीत पर बधाई देकर की। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के उस बयान को याद दिलाया जिसमें उन्होंने 97 प्रतिशत हिंदुओं को हराने की बात कही थी। अनुराग ने आरोप लगाया कि प्रदेश में सुक्खू सरकार ने हिंदू विरोधी कार्यों को गति दी है और शिमला मस्जिद मामले में संरक्षण देने का काम किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले तीन साल में सनातन विरोधी कार्य किए हैं। अनुराग ठाकुर ने प्रदेश सरकार को ‘खाओ पियो और मौज करो’ वाली सरकार बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्ज लेकर अपने मित्रों की मौज कराई है और प्रदेश की व्यवस्था का पतन कर दिया है। अनुराग ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि उनके समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से कई परियोजनाएं चलीं, लेकिन वर्तमान सरकार ने सब कुछ ठप कर दिया है।

वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सदन में जब उन्होंने ‘राधे-राधे’ बोला तो उसके बाद मुख्यमंत्री ने भी एक कार्यक्रम में माइक पकड़कर ‘राधे-राधे’ कह दिया। जयराम ने चुटकी लेते हुए कहा कि चलो मुख्यमंत्री थोड़े सनातनी तो बने, पहले तो वे बच्चों से पूछ रहे थे कि वे राधे-राधे क्यों बोल रहे हैं। जयराम ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की और मुख्यमंत्री को चेतावनी दी कि अब यह लड़ाई आर-पार की होगी क्योंकि युवा सड़कों पर उतर आया है।

जयराम ठाकुर ने बिहार चुनाव के नतीजों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में कांग्रेस अब बोलेरो गाड़ी में फिट हो गई है और हिमाचल में कांग्रेस विधायक दल जल्द ही ऑल्टो कार में फिट हो जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल में चारों ओर तबाही का मंजर है, लेकिन सरकार का ध्यान केवल ‘समोसा और मुर्गा’ पर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के लिए समोसे और मुर्गे की चिंता ज्यादा जरूरी है, जिस पर जांच बिठाई जाती है, जबकि आपदा पीड़ितों को राहत नहीं मिल रही है।

भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि हिम केयर, गृहिणी योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना और सहारा योजना का पैसा नहीं मिल रहा है। धर्मशाला सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए पैसा जमा नहीं कराया जा रहा है और पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय की जमीन लीज पर देने की साजिश हो रही है। साथ ही धारा 118 में बदलाव लाने का काम कांग्रेस कर रही है। प्रियंका गांधी द्वारा किए गए वादों को भी पूरा न करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि दूध के नाम पर हिमाचल के लोगों को ठगा गया है। प्रदेश में नशा, साइबर अपराध बढ़ रहे हैं और पर्यटकों की संख्या कम हुई है, जिससे हिमाचल पीछे धकेला जा रहा है।

 

Pls read:Himachal: कांगड़ा में हरिद्वार की तर्ज पर गूंजे वैदिक मंत्र और सीएम सुक्खू ने जनता को समर्पित किया भव्य बाण गंगा घाट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *